मुंबई... वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का मुनाफा साल-दर-साल 12.2 प्रतिशत बढ़कर 181.6 अरब रुपये पर पहुंच गया।
निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा की गयी। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध राजस्व 531.7 अरब रुपये रहा। इस दौरान ब्याज से प्राप्त शुद्ध आय 5.4 फीसदी बढ़कर 314.4 अरब रुपये पर पहुंच गयी।
अच्छे तिमाही परिणाम को देखते हुए निदेशक मंडल ने हर शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 होगी।
शेयरधारकों को प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश भी दिया जायेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 होगी। लाभांश का भुगतान 11 अगस्त 2025 को किया जायेगा।
एक साल पहले की तुलना में बैंक की जमा का औसत 16.4 प्रतिशत बढ़कर 26,576 अरब रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का कासा डिपॉजिट 8,604 अरब रुपये रहा।
पिछले एक साल में उसका सकल एनपीए 1.33 प्रतिशत से बढ़कर 30 जून 2025 को 1.40 प्रतिशत हो गया। इस दौरान शुद्ध एनपीए 0.39 प्रतिशत से बढ़कर 0.47 प्रतिशत पर पहुंच गया।