लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

पाकिस्तान के लिए रूस के बदलते रुख पर जवाब दे मोदी सरकार : कांग्रेस
पाकिस्तान के लिए रूस के बदलते रुख पर जवाब दे मोदी सरकार : कांग्रेस
एजेंसी    04 Oct 2025       Email   

नयी दिल्ली.... कांग्रेस ने कहा है कि रूस भारत का सबसे भरोसेमंद मित्र रहा है लेकिन इधर उसकी नीति में बदलाव आया है और उसने भारत से मित्रता को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान को उसके चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के वास्ते उन्नत आरडी-93 एमए इंजन की आपूर्ति शुरू कर दी है।
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने अपने बयान में इसे चिंताजनक स्थिति बताते हुए कहा है कि रूस भारत की तमाम अपीलों को दरकिनार कर कैसे पाकिस्तान के करीब पहुंच रहा है और उसके विमानों के लिए उन्नत इंजन उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए कि रूस ने चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के लिए उन्नत आरडी-93एमए इंजन की आपूर्ति क्यों शुरू कर दी?
श्री रमेश ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि रूस हमेशा भारत का सबसे भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार रहा है लेकिन अब उसने भारत की तमाम अपील को नज़रअंदाज़ करते हुए पाकिस्तान के चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के लिए उन्नत आरडी-93एमए इंजन की आपूर्ति शुरू कर दी है। इस विमान का नवीनतम ब्लॉक-3 संस्करण इसके अपग्रेडेड इंजन और उन पीएल-15 मिसाइलों से लैस होगा, जिसके बारे में माना जाता है कि पाकिस्तान ने इसका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ किया था।
भारत के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने भी कहा है कि जेएफ-17 उन पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों में शामिल हो सकता है जिन्हें भारतीय वायु सेना ने इस साल मई में मार गिराया था।
श्री रमेश ने कहा कि कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह सौदा जून 2025 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सीधे हस्तक्षेप के बावजूद आगे बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार को देश को बताना चाहिए कि आखिर क्यों रूस जैसा पुराना और भरोसेमंद सहयोगी अब पाकिस्तान को सैन्य सहयोग दे रहा है, जबकि भारत अब भी रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीद रहा है और एसयू-57 स्टेल्थ फाइटर विमानों पर बातचीत कर रहा है।
श्री रमेश ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक विफलता बताया और कहा, ''यह घटनाक्रम श्री मोदी की उस व्यक्तिगत कूटनीति की एक और नाकामी को उजागर करता है, जो राष्ट्रीय हितों से अधिक छवि निर्माण और वैश्विक तमाशे को प्राथमिकता देती रही है। वर्षों से चले आ रहे हाई-प्रोफाइल शिखर सम्मेलन, सुनियोजित फोटो के अवसर और विश्व मंच पर दिखावे के बावजूद कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आए हैं।''
उन्होंने कहा कि भारत अब तक पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में नाकाम रहा है। इसके बजाय, पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व -जिसमें उसका सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी शामिल है, जिसे पहलगाम हमले का सूत्रधार माना जाता है-आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सम्मान पा रहा है। पाकिस्तान को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं, जबकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चीन का पूरा समर्थन प्राप्त था।






Comments

अन्य खबरें

गैर-बासमती चावल विकास कोष की प्रबंधन समिति के सदस्य बने प्रेम गर्ग
गैर-बासमती चावल विकास कोष की प्रबंधन समिति के सदस्य बने प्रेम गर्ग

नयी दिल्ली... भारतीय चावल निर्यातक महासंघ (आईआरईएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गर्ग को गैर-बासमती चावल विकास कोष (एबीडीएफ) की प्रबंध समिति के सदस्य नियुक्त किये गये हैं। इस कोष का गठन केंद्रीय

वेदांता ने दूसरी तिमाही में बनाया एल्युमीनियम, जस्ता उत्पादन का नया रिकार्ड
वेदांता ने दूसरी तिमाही में बनाया एल्युमीनियम, जस्ता उत्पादन का नया रिकार्ड

नयी दिल्ली.... वेदांता लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने वर्तमान वित्त वर्ष 2025- 26 की दूसरी तिमाही के दौरान एल्युमीनियम, एल्युमिना, जस्ते के उत्पादन के नये तिमाही रिकार्ड बनाये हैं। इस दौरान कंपनी

पाकिस्तान के लिए रूस के बदलते रुख पर जवाब दे मोदी सरकार : कांग्रेस
पाकिस्तान के लिए रूस के बदलते रुख पर जवाब दे मोदी सरकार : कांग्रेस

नयी दिल्ली.... कांग्रेस ने कहा है कि रूस भारत का सबसे भरोसेमंद मित्र रहा है लेकिन इधर उसकी नीति में बदलाव आया है और उसने भारत से मित्रता को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान को उसके चीन निर्मित जेएफ-17

आशीष पांडे ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी का पदभार संभाला
आशीष पांडे ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी का पदभार संभाला

नयी दिल्ली... अनुभवी बैंकर आशीष पांडे ने मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। श्री पांडे के पास 27 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने