- पुलिस के किसी स्पेशल यूनिट के हत्थे चढ़ा युवक गाजीपुर नगर क्षेत्र का है रहने वाला
- किसी जमाने में टावर के धंधे में जिले के बीएसएनएल युवक के नाम का चलता था सिक्का
- ईडी या एसटीएफ के हत्थे चढ़ने की हो रही चर्चा, गैंग के सहयोगियों में मची है खलबली
गाजीपुर। किसी जमाने में आईएस 191 गैंग के सरगना के बेहद करीबी होने वाले एक युवक के यूपी की राजधानी लखनऊ में पकड़े जाने की चर्चा नगर क्षेत्र में पूरे दिन होती रही। बताते चलें कि जिस युवक की चर्चा हो रही थी वह युवक नगर क्षेत्र के ही एक मुहल्ले का रहने वाला है। किसी जमाने में वह टावर के धंधे का बेताज बादशाह हुआ करता था। आईएस गैंग के सरगना का धौंस जमाकर उसने टावर के धंधे में जबरदस्त पैमाने पर डीजल घोटाला कर करोड़ों रुपए कमाते थे। सूत्र बताते हैं कि गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में उक्त उक्त युवक का नाम भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक उक्त युवक को बुधवार की सुबह करीब नौ बजे किसी स्पेशल जांच टीम या पुलिस टीम ने पकड़ लिया है। उसे कहा रखा गया है इस संबंध में अभी कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है।