नयी दिल्ली 13 फरवरी .... प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रत्न एवं आभूषण का काराेबार करने वाली कंपनी घनश्यामदास जेम्स एंड ज्वेल्स के प्रबंधन साझेदार को ऋण धोखाधड़ी के मामले में गिराफ्तार किया है।
ईडी ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि उसने स्टेट बैंक (एसबीआई), हैदराबाद के साथ ऋण धोखाधड़ी के मामले में 11 फवरी को घनश्यामदास जेम्स एंड ज्वेल्स के प्रबंधन साझेदार के खिलाफ धन शोधक निवारक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कंपनी के प्रबंधन साझेदार संजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसने बताया कि ऋण धोखाधड़ी से एसबीआई को 67 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ईडी की विशेष अदालत ने गिरफ्तार संजय अग्रवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।