नयी दिल्ली 04 अगस्त ... दिल्ली की एक अदालत ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे की जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त को 19 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग और जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायाधीश ने दो अगस्त को उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश पारित किया था।
विशेष न्यायाधीश सुनेना शर्मा ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सरकारी वकील और बचाव पक्ष के वकील की दलीलें सुनने के बाद पांडे की जमानत अर्जी खारिज कर दी।