नयी दिल्ली.... आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2023 की रिपोर्ट से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में सिर्फ अपराध बढ़ रहे हैं।
आप के वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप कुमार ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बदहाल कानून व्यवस्था की पोल केंद्र सरकार की ही एजेंसी एनसीआरबी ने खोल कर रख दी है। एनसीआरबी की 2023 की रिपोर्ट से साफ है कि भाजपा के राज में सिर्फ अपराध का विकास हो रहा है। अपराध के मामले दिल्ली देश भर में टॉप पर पहुंच गई है। एनसीआरबी रिपोर्ट बता रही है कि 2023 में दिल्ली में अपराध एक फीसदी बढ़ा है और साल भर में कुल 3.23 लाख मामले दर्ज हुए है। अपराध ऐसे ही बढ़ता रहा तो, 2025 में सारे रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस न सिर्फ अपराध रोकने में असफल रही है, बल्कि चार्जशीट दाखिल करने में भी देशभर में फिसड्डी है।
श्री कुमार ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथ में है। उनके गृहमंत्री रहते दिल्ली में हर दिन चाकूबाजी, लूट, दुष्कर्म और छेड़छाड़ की खबरें आ रही हैं। आज दिल्ली में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सुबह पार्क में टहलने वाले बुजुर्ग डरते हैं। स्कूलों को बार-बार बम धमकियां मिल रही हैं लेकिन केंद्र सरकार का खुफिया तंत्र स्रोत नहीं बता पा रहा।
उन्होंने कहा कि हाल में दिल्ली उच्च न्यायालय तक को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पूरा परिसर खाली कराया गया। दिल्ली वालों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। दिल्ली हर तरह के अपराध में शीर्ष पर है, लेकिन दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल करने के मामले में सबसे निचले पायदान पर है।