 
                                            
                                            
                                                नयी दिल्ली .... दीपावली और छठ महापर्व के त्योहारी सीजन में अब तक 1.5 करोड़ से ज़्यादा यात्रियों ने ट्रेनों से सफर किया है।
रेलवे की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रेलवे ने त्योहारी सीज़न में अब तक ट्रेनों के ज़रिए 1.5 करोड़ से ज़्यादा यात्रियों उनके गंतव्य तक पहुंचाया है और त्योहारों के अंत तक यह संख्या 2.5 करोड़ से ज़्यादा होने की उम्मीद है। भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाने के लिए, बिहार और उत्तर प्रदेश के आस-पास के देश के 30 प्रमुख स्टेशनों पर बड़े होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि त्योहारी सीज़न के दौरान रेलवे के कर्मचारी यात्रियों की सहायता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, ताकि वे त्योहारों के दौरान सभी सुरक्षित घर पहुंच सकें। छठ पूजा के चलते रेलवे ने यात्रा के व्यस्ततम समय को संभालने के लिए व्यवस्थाओं को और मज़बूत किया है।बिहार के रेलवे स्टेशनों पर त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। पटना रेलवे स्टेशन पर त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए एक समर्पित होल्डिंग एरिया बनाया गया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।
रेलवे ने हाल के वर्षों में बुनियादी ढांचे में काफी निवेश किया गया है, जिसके कारण उल्लेखनीय प्रगति हुई है। विशेष ट्रेनों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है। रेल पटरियों के निर्माण में भी काफी वृद्धि हुई है। एक दशक पहले प्रति वर्ष देश में केवल 400-600 किलोमीटर रेल पटरियों का निर्माण हो रहा था, अब बढ़ कर प्रति वर्ष 4,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है।
                                            
                                            
                                             
                                            
                                            
                                                
                                            
                                            
                                            