 
                                            
                                            
                                                संत कबीर नगर .... उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में शनिवार को जिलाधिकारी आवास के बाहर एक होमगार्ड की करंट लगने से मृत्यु हो गई।
सरकारी सूत्रों के अनुसार डीएम संत कबीर नगर आलोक कुमार के आवास के बाहर होमगार्ड फूलचंद भारती (45) ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि डीएम आवास के बाहर एक सोलर लाइट पोल लगा हुआ है, जो कि झुका हुआ था। उसे सीधा करने के प्रयास में पोल के ऊपर जा रहा हाई टेंशन तार से पोल टकरा गया। पोल में करंट उतर जाने से होमगार्ड की मृत्यु हो गई। फूलचंद ग्राम भलवारिया थाना दुधारा का निवासी था।
                                            
                                            
                                             
                                            
                                            
                                                
                                            
                                            
                                            