 
                                            
                                            
                                                नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (वार्ता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि देश का समुद्री क्षेत्र का मूल्य लगभग 84 लाख करोड़ रुपये है और इसके बंदरगाहों, नौवहन और रसद क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं है। श्री गडकरी ने मुंबई में 05 दिन तक चलने वाले भारत समुद्री सप्ताह-2025 के उद्घाटन सत्र में जहाज वित्तपोषण के लिए अभिनव तंत्र' विषय पर अपने संबोधन में कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा टीओटी, इनविट और पीपीपी मॉडल के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाने में ज़बरदस्त सफलता मिली है और इसमें निजी भागीदारी 10 प्रतिशत से बढ़कर 35 प्रतिशत हो गई है। उनका कहना था कि इसी तरह के उपायों से परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेज़ी आ सकती है, गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और निजी क्षेत्र के नवाचार और कुशल निधि प्रवाह के जरिए सरकार पर वित्तीय बोझ कम हो सकता है।
उन्होंने इस दौरान 'महासागरों का एकीकरण, एक समुद्री दृष्टिकोण : भारत की समुद्री प्रगति' विषय पर भारत समुद्री रिपोर्ट 2025-26 का भी विमोचन किया। उंन्होने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागरमाला 2.0 विजन को आगे बढ़ाने के लिए बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की सराहना की और कहा कि सागरमाला 2.0 का उद्देश्य जहाज निर्माण, मरम्मत और पुनर्चक्रण को बढ़ावा देना, बंदरगाहों की क्षमता बढ़ाना, तटीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और अंतर्देशीय जलमार्गों को पुनर्जीवित करना है।
श्री गडकरी ने कहा कि निजी नवाचार, पारदर्शी शासन और समयबद्ध कार्यान्वयन के साथ, देश अपने समुद्री नेतृत्व और प्रतिस्पर्धात्मकता में स्थायी वैश्विक विश्वास का निर्माण कर सकता है।
                                            
                                            
                                             
                                            
                                            
                                                
                                            
                                            
                                            