लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

वर्ल्ड स्ट्रोक डे: सोते समय खर्राटे से हृ्दयाघात का खतरा अधिक
वर्ल्ड स्ट्रोक डे: सोते समय खर्राटे से हृ्दयाघात का खतरा अधिक
एजेंसी    27 Oct 2025       Email   

नयी दिल्ली.... सोते समय आने वाले खर्राटे स्वास्थ्य के लिए घातक साबित होने के साथ ही हृ्दयाघात का खतरा चार गुना बढ़ जाता है। यह दावा वर्ल्ड स्ट्रोक डे (29 अक्टूबर) की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने किया।
राजधानी के यथार्थ हॉस्पिटल में सोमवार को वर्ल्ड स्ट्रोक डे जागरूकता विषय पर वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रजत चोपड़ा ने बताया कि खर्राटे, नींद में सांस रुकने की समस्या (स्लीप एपनिया) है, जो हृ्दयाघात के जोखिम को दो से चार गुना तक बढ़ा देती है। लेकिन आम तौर पर लोग इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 50-60 प्रतिशत स्ट्रोक के मरीजों को स्लीप एपनिया होता है।
डॉ. चोपड़ा ने कहा कि आज हृ्दयाघात सिर्फ उम्रदराज लोगों की बीमारी नहीं रह गई है, बल्कि युवाओं में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर लोग समय रहते इसकी जांच कराएं और इलाज शुरू करें, तो हृ्दयाघात जैसी गंभीर स्थिति से बचाव संभव है।
डॉ. रजत ने कहा कि पिछले कुछ सालों में महिलाओं में भी हृ्दयाघात के मामलों में वृद्धि देखी गई है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक 2019 में महिलाओं में हृ्दयाघात की दर लगभग 56 प्रतिशत रही। लगभग हर पांच में से एक महिला को अपने जीवनकाल में हृ्दयाघात होता है। 25 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में जीवन काल हृ्दयाघात का जोखिम 25.1 प्रतिशत पाया गया। 25-44 वर्ष की उम्र में महिलाओं में पुरुषों की तुलना में हृ्दयाघात का खतरा अधिक होता है, 45-64 वर्ष की आयु वर्ग में हर पांच में से एक महिला को हृ्दयाघात का खतरा रहता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. सुनील कुमार बरनवाल स्ट्रोक की पहचान के 'एफ़एएसटी' संकेतों को समझें, चेहरे का टेढ़ा होना, हाथ या पैर में कमजोरी, बोलने में परेशानी जैसे ही ये लक्षण किसी व्यक्ति में अगर दिखे, उसे तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरुआती 4.5 घंटे के भीतर इलाज मिलने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है और स्थायी नुकसान से बचाव संभव है।
डॉ. बरनवाल ने कहा कि हृ्दयाघात के मामलों को रोकने का सबसे असरदार तरीका जागरूकता है। हृ्दयाघात से बचाव के लिए जीवनशैली में बदलाव, जैसे स्वस्थ भोजन, नियमित व्यायाम, धूम्रपान और शराब से परहेज करना, और नियमित चिकित्सा जांच करवाना बहुत महत्वपूर्ण है। उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखना हृ्दयाघात के जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक है।






Comments

अन्य खबरें

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत घटा
कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत घटा

मुंबई.... निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11.42 प्रतिशत घटकर 4,486 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले 5,044 करोड़ रुपये था। बैंक ने शनिवार

चावल, चीनी मजबूत; दालों-खाद्य तेलों में घट-बढ़
चावल, चीनी मजबूत; दालों-खाद्य तेलों में घट-बढ़

नयी दिल्ली.... घरेलू थोक जिंस बाजारों में शनिवार को चावल के औसत भाव बढ़ गये। चीनी की कीमतों में भी तेजी रही जबकि गेहूं के दाम गत दिवस के स्तर पर ही रहे। वहीं, दालों और खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव का

रुपया छह पैसे टूटा
रुपया छह पैसे टूटा

मुंबई.... अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को छह पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.02 रुपये का बोला गया। लगातार दो कारोबारी दिवस की तेजी के बाद रुपये में गिरावट दर्ज की

रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 22,092 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 22,092 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई.... विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में समेकित आधार पर 22,092 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो