नई दिल्ली ... महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य में आगामी निकाय चुनावों से पहले महायुति गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व-चुनाव गठबंधन नहीं भी बन पाया, तो चुनाव के बाद महायुति जरूर साथ आएगी। कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और हम पूरी तरह तैयार हैं। महायुति के सभी नेता स्थानीय स्तर पर गठबंधन को लेकर फैसला करेंगे, लेकिन किसी भी परिस्थिति में तीनों दल भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकांपा साथ रहेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि महाराष्ट्र की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। हालांकि, 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है। फडणवीस ने दावा किया कि राज्य की जनता महायुति सरकार पर पूरा भरोसा रखती है और आने वाले चुनावों में गठबंधन को बड़ी जीत दिलाएगी। इस बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा शुरू किया।