नई दिल्ली .... बगहा में गुरुवार को अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कि लालू जी ने बिहार में नरसंहार पर नरसंहार किए। लालू जी के बेटे शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। किसी की हिम्मत नहीं है जो जीविका दीदियों से 10-10 हजार रुपए वापस ले ले। हमारी सरकार आने दीजिए हम उन्हें 2 लाख रुपए देंगे।
लालू यादव एंड कंपनी आ गई तो वो घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड बना देंगे। इन लोगों ने देश में घुसपैठियों को बढ़ावा दिया। सोनिया-लालू की सरकार में आए दिन झगड़े होते थे। हमारी सरकार ने आतंकियों को सबक सिखाया। हमने उन्हें घर में घुसकर मारा। अब आतंकियों ने गलती की तो गोली का जबाव गोले से देंगे। ये गोला विदेश में बना नहीं होगा। मेरी बिहार की धरती पर बना होगा। मुझे बताओ ये कट्टा लहराने वाली सरकार चाहिए या पाकिस्तान पर गोला बरसाने वाली सरकार चाहिए। अगर गोला बरसाने वाली सरकार चाहिए तो एनडीए को लाइए। आज बिहार को पहले चरण का मतदान हो रहा है, दूसरे चरण का मतदान 11 तारीख को होगा... क्या आप जानना चाहते हैं कि 14 नवंबर को क्या नतीजे आएंगे? 14 नवंबर को सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो जाएगा। 11 बजे तक लालू और राहुल की पार्टियों का सफाया हो जाएगा। मोदी जी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडए बिहार में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। शाह ने कहा, 14 नवंबर को राहुल-लालू की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा। यहां फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है। महाठगबंधन में न नेता है, न नीति है। मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है। जबकि पांचों पार्टियां, पांडव की भांति एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। अमित शाह बोले, बिहार में लालू और राबड़ी ने भी बहुत काम किया है। मैं बताता हूं, चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने का स्कैम, बाढ़ राहत घोटाला, आय से अधिक संपत्ति का घोटाला किसने किया। ये सब इन लोगों ने ही किया। छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभानअल्लाह। लालू-राबड़ी ने जो किया सो किया इनके बड़े मियां राहुल गांधी ने भी करोड़ों के घोटाले कर दिए। महिलाओं के 10-10 हजार कोई छीन नहीं सकता शाह ने कहा, लालू-राबड़ी ने बिहार में अपहरण, डकैती, फिरौती, लूट और हत्या के उद्योग लगाने का काम किया। जबकि नीतीश जी और मोदी जी की जोड़ी ने बिहार में विकास करने का काम किया।
बिहार शरीफ में बवाल, पर्ची बांटने पर हुआ हंगामा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान बिहारशरीफ में गुरुवार को पर्ची बांटने को लेकर बवाल हो गया। वार्ड 16 के अंबेर क्षेत्र में बूथ संख्या 226 से 232 के पास चार भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने पुलिस पर आरजेडी समर्थक होने और जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, बिहार थाना के एसआई रवि कुमार ने उन चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जो बूथ के पास मतदाताओं को वोटर स्लिप बांट रहे थे। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि ‘एसआई रवि कुमार आरजेडी समर्थक हैं और जानबूझकर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। वे अंबेर तीन-मुहानी पर थे, जहां उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को वोटर स्लिप दे रहे थे, जिस पर नाम और बूथ नंबर लिखा था। इस दौरान एसआई ने चार लड़कों को पकड़ लिया और धमकाते हुए कहा कि ‘यहां काम नहीं करने देंगे, वोट डालने नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने प्रशासन से की है। इस पूरे मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।