नई दिल्ली .... चकाई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2005 से पहले का बिहार और आज का बिहार बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि पहले सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि लोगों को गांव से बाहर निकलने में परेशानी होती थी, लेकिन अब हर गांव तक पक्की सड़कें बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण में हुए बदलावों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर पंचायत में हाई स्कूल की व्यवस्था सुनिश्चित की है, जिससे अब बेटियां साइकिल से स्कूल जा रही हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर पा रही हैं। नीतीश कुमार ने चकाई क्षेत्र की वर्षों से लंबित बरनार जलाशय योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और इसके पूरा होने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने जनता से राज्य के विकास की गति बनाए रखने के लिए एनडीए सरकार को एक बार फिर समर्थन देने की अपील की।