नई दिल्ली .... पूर्णिया के कसबा में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान आलम रो दिए। राहुल का भाषण खत्म होने के बाद वे मंच पर बोलने आए। उन्होंने कहा कि ‘हमको जिंदगी में पहली बार इतनी बड़े मंच में बोलने का मौका मिला है। जो आजतक सर को पता नहीं होगा। सर मैं आपको बताना चाहता हूं, एक चिट्?ठी बांटने वाले के बेटे को आपने टिकट दिया है।’ इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है, लेकिन वे बिहार के युवाओं को मजदूर बनाया है। बिहार में उद्योग के लिए जमीन नहीं है, लेकिन अडाणी के लिए सरकार के पास जमीन है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हरियाणा का चुनाव वोट चोरी करके जीता गया। हरियाणा के वोटर लिस्ट में दो बूथ में एक महिला का चेहरा 200 बार दिखाया गया। वहीं, दूसरी महिला का 100 बार। हजारों लोग यूपी में वोट करते हैं। वहीं हरियाणा में वोटिंग करते हैं। ब्राजिल की एक महिला हरियाणा की वोटर हैं, उसने वहां वोट दिया। महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव में वोट चोरी करने के बाद बिहार में वोट चोरी किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, मैं बिहार के युवाओं से सवाल पूछना चाहता हूं। मैं देश के किसी भी प्रदेश में जाता हूं तो वहां मुझे बिहार के लोग दिखाई देते हैं। दुबई जैसी जगह को आपने अपने खून पसीने से बनाया है। मेरा आपसे सवाल है कि जब आप दुबई और बेंगलुरु जैसा शहर बना सकते हो तो ये बिहार में क्यों नहीं कर पाते हो। एक समय होता था जब नालंदा की यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में मशहूर थी। जापान, कोरिया, इंग्लैंड से लोग पढ़ाई करने आते थे।