नई दिल्ली ... बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। 25 साल बाद 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। अब तक के आंकड़े के अनुसार 64 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए हैं। सख्त सुरक्षा इंतजामों के बीच पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर और शाम 6 बजे हुई। इस दौरान 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने के लिए घरों से निकले। 122 महिला उम्मीदवार समेत कुल 1314 प्रत्याशियों का भविष्य आज ईवीएम में कैद हो गया। अब तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार में पहले चरण में कुल 64 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। लखीसराय में भाजपा प्रत्याशी एवं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है। दरभंगा के घनश्यामपुर में बोगस वोटिंग करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जाले में बूथ के बाहर दो पोलिंग एजेंट भिड़ गए, पथराव भी हुआ। वोटिंग को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। आयोग की ओर से संवेदनशील माने गए बूथों पर वेबकास्टिंग से नजर रखी गई। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पहले चरण की वोटिंग के बाद महागठबंधन सरकार बनने का दावा किया है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सभी पोलिंग एजेंट, नेता और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जब तक उसे स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक उसकी निगरानी की जाए। आरजेडी ने उनसे कहा कि जिस गाड़ी में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम ले जाई जा रही है, उसका पीछे-पीछा जाकर छोड़कर आएं।