नई दिल्ली ... ईडी ने अनिल अंबानी और उनकी रिलायंस ग्रुप की कंपनियों से जुड़े परिसंपत्तियों पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1400 करोड़ रुपए की नई अस्थायी अटैचमेंट की है। सूत्रों के मुताबिक, ताजा कदम के बाद इस मामले में जब्त संपत्तियों का कुल मूल्य बढ़कर लगभग 9000 करोड़ रुपए हो गया है। एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्डि्रंग निरोध कानून (पीएमएलए) के तहत की है।