मुंबई । आयातकों और बैंकरों की बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 83.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.22 रुपये प्रति डॉलर रहा था।
कारोबार की शुरूआत में रुपया 83.22 रुपये प्रति डॉलर पर सपाट खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। वहीं, सत्र के दौरान बिकवाली होने से यह 83.14 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 83.22 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में तीन पैसे मजबूत होकर 83.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।