नयी दिल्ली.... दुनिया भर में फैले भारत वंशी समुदाय को मातृभूमि से जोड़ने के लिए द्विवार्षिक प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण अगले वर्ष 08 से 10 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने आज शाम यहां 18वें प्रवासी भारतीय दिवस की वेबसाइट का शुभारंभ किया।
इस मौके पर डाॅ जयशंकर ने कहा कि अगला 18वां प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम ओडिशा सरकार के साथ मिल कर मंदिरों के नगर भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। 08 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम होगा जबकि 09 तारीख को औपचारिक उद्घाटन समारोह होगा। 10 जनवरी को समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अनेक भारतवंशियों को प्रवासी भारतीय सम्मान से अलंकृत करेंगी।
विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से प्रवासी भारतीयों और भारतवंशी समुदाय के कल्याण को प्राथमिकता दी है और भारत के विकास की आकांक्षाओं से भी इस समुदाय का जुड़ाव हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश में अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान प्रवासी भारतीयों के साथ नियमित बातचीत, और इस तरह के आयोजनों पर हमारे प्रवासी भारतीयों द्वारा प्रदर्शित जबरदस्त समर्थन भारत और उसके वैश्विक समुदाय के बीच मजबूत बंधन का प्रमाण है।
डाॅ जयशंकर ने कहा, "आज जब हम विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, तो हमारे प्रवासी भारतीयों की ताकत हमें उन चुनौतियों का समुचित रूप से सामना करने में समर्थन का एक मजबूत आधार प्रदान करती है। मुझे विश्वास है कि 2047 तक भारत के विकसित भारत बनने की दिशा में प्रवासी भारतीयों की उल्लेखनीय भूमिका रहेगी। यही कारण है कि हमने आगामी 18 वें प्रवासी भारतीय दिवस के लिए व्यापक विषय के रूप में 'विकसित भारत की संकल्पना में प्रवासी भारतीयों का योगदान' को चुना है।”
मुख्यमंत्री श्री मांझी ने कहा कि भुवनेश्वर 7000 से अधिक प्रवासी अतिथियों का स्वागत करने के लिए तैयार है। ओडिशा में भारतीय संस्कृति की अद्भुत छटा बिखरी पड़ी है। संगीत, नृत्य, लोक संस्कृति, धर्म अध्यात्म के अनेक उत्सव आयोजित किये जाते हैं। ओडिशा के पर्यटन विभाग ने भी मेहमानों को राज्य के आकर्षणों से परिचय कराने की तैयारी की है।
इससे पहले विदेश राज्य मंत्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर अनेक भारतीय मिशन वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़े थे।