नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के डिजिटल सेवा कर (Digital Services Tax) को लेकर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक कनाडा यह टैक्स वापस नहीं लेता, तब तक उसके साथ सभी व्यापारिक चर्चाएं ठप रहेंगी।
फॉक्स न्यूज के शो "संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स विद मारिया बार्टिरोमो" में दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि इस टैक्स का सीधा असर गूगल, अमेजन और मेटा जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों पर पड़ेगा। उन्होंने इस फैसले को अमेरिका के खिलाफ सीधा हमला बताया।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि कनाडा पर जल्द ही नए टैरिफ लगाए जाएंगे और अगले सात दिनों में इस पर औपचारिक घोषणा होगी। उन्होंने कनाडा के डिजिटल टैक्स को अनुचित और अमेरिकी व्यापार हितों के खिलाफ करार दिया।
इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी दावा किया कि टिकटॉक को खरीदने के लिए उन्होंने एक खरीदार समूह तैयार कर लिया है, जिसमें कई अरबपति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस समूह का नाम लगभग दो हफ्तों में सार्वजनिक किया जाएगा।
वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, कनाडा सरकार ने डिजिटल टैक्स को उचित बताते हुए इसका बचाव किया है।
कुल मिलाकर, ट्रंप के इस तीखे तेवर से अमेरिका-कनाडा व्यापार रिश्तों में नई तल्खी आ सकती है और तकनीकी कंपनियों पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ने की आशंका है।