लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा गांव में बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दामाद ने अपनी सास और ससुर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक, गढ़ी कनौरा निवासी अनंत राम की बेटी पूनम की शादी जगदीप से हुई थी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पूनम पिछले पांच सालों से मायके में ही रह रही थी। बुधवार को जगदीप अपनी पत्नी और ससुरालवालों से बातचीत करने आया था, लेकिन बातों-बातों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में जगदीप ने चाकू से अपनी सास और ससुर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
आनन-फानन में घायल दंपती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी जगदीप को पकड़ लिया और जमकर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले पर डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना रात करीब 9 बजे की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।