लखनऊ ..... लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक 19 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बंथरा क्षेत्र के सैदपुर पुरही निवासी सर्वेश (19) मजदूरी करता था। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो उसकी मां कामिनी जब कमरे में पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
दरवाजा खोलने पर सर्वेश छत के कुंडे से साड़ी के सहारे लटका मिला। यह देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मृतक के पिता रामबालक की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। परिवार में मां कामिनी, छोटा भाई अमरेश और एक छोटी बहन है।
बंथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।