नयी दिल्ली.... मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर राज्य के सभी मतदाताओं और एसआईआर के काम में लगे अधिकारियों तथा राष्टीय एवं राज्य स्तरीय दलों के अध्यक्षों को उनके काम और सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया है।
आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार की सूची के एसआईआर के सम्पन्न होने पर राज्य के मतदाताओं, बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ), मतदाता पंजीकरण अधिकारियों ( ईआरओ) , सहायक ईआरओ (एईआरओ), जिला निर्वाचन अधिकारियों ( डीईओ ) और राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ), तथा राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त सभी बूथ स्तरीय एजेंटों ( बीएलए), सभी मान्यता प्राप्त दलों के जिला अध्यक्षों, राज्य अध्यक्षों और राष्ट्रीय अध्यक्षों को धन्यवाद दिया है।
बिहार में 22 वर्षों के अंतराल के बाद एसआईआर के सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। यह काम 24 जून को शुरू हुआ और मंगलवार को पक्की सूची जारी की गयी। जून में जारी सूची में मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ थी, जबकि आज जारी पक्की सूची में करीब 7.42 करोड़ नाम हैं। इनमें 21.53 लाख नाम नये पंजीकृत मतदाताओं के हैं। बिहार में पिछली एसआईआर 2003 में हुई थी।
आयोग के अनुसार बिहार एसआईआर के अभियान में बिहार के सीईओ और सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) के साथ 243 ईआरओ, 2,976 एईआरओ, लगभग एक लाख बीएलओ, लाखों स्वयंसेवक और 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष और उनके द्वारा नियुक्त 1.6 लाख से अधिक बीएलए शामिल थे।
आयोग ने कहा है कि इनकी पूर्ण भागीदारी के ईमानदार प्रयासों से सफल हुआ है। आयोग ने इस अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया को भी ध्यन्यवाद ज्ञापित किया है।