मुरादाबाद.... भारतीय हस्तशिल्प और वस्त्रों ने गुणवत्ता, टिकाऊपन और वैश्विक बाजार की मांग के अनुरूप डिजाइन में विश्व स्तर पर विशेष पहचान बनाई है।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) के अध्यक्ष तथा निर्यातक डॉ नीरज खन्ना ने मंगलवार को बताया कि आज़ ईपीसीएच द्वारा भारतीय हस्तशिल्प और वस्त्र उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से लंदन में एक भव्य रोड़ शो का आयोजन किया गया है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से भारत और यूनाइटेड किंगडम के मध्य द्वीपक्षीय व्यापार और सहयोग के नए द्वार खुलेंगे। ईपीसीएच द्वारा दुनियाभर में इस तरह के तमाम आयोजन यूके और यूरोपीय बाजारों में भारतीय उत्पादों के लिए व्यापारिक अवसरों को तलाशने और विस्तार कर वैश्विक खरीदारों तक पहुंच बनाना उद्देश्य है। ईपीसीएच को विश्वास है कि उक्त आयोजन भारतीय निर्यातकों और अंतरराष्ट्रीय खरीददारों (बायर्स) के बीच आपसी साझेदारी एवं सहयोग को न ई दिशा देगा। और भारतीय हस्तशिल्प तथा वस्त्र उद्योग को वैश्विक स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के निर्यात क्षेत्र को लग रहे झटके का मुकाबला प्रभावित उद्योगों के लिए लक्षित कदम उठाकर ही संभव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भारत एक निर्यात वाली महाशक्ति बन सकता है।
डॉ खन्ना ने आगे बताया कि लंदन रोड़ शो को सफल बनाने में विशेष रूप से भारत के उच्चायुक्त, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभिन्न एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईपीसीएस) के अध्यक्षों के प्रति आभार जताया है।