नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेरी इलाके में देर रात हुई मुठभेड़ के बाद नंदू गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम विजय और सोमवीर बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, दोनों पर गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या का आरोप है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
हाल ही में जेल में बंद गैंगस्टर मनजीत के भांजे दीपक की हत्या हुई थी। इस वारदात में नंदू गैंग का नाम सामने आया था। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़ी बाकी जानकारी जुटा रही है।