पलवल (हरियाणा)। हरियाणा के पलवल जिले में जिला नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन जय भगवान जाटान को गुरुवार देर रात रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने रात करीब 11 बजे अस्पताल परिसर में छापा मारा। इस दौरान सिविल सर्जन एक निजी अस्पताल के संचालक से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन ने निजी अस्पताल को बंद कराने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की डिमांड की थी।
छापेमारी के दौरान सिविल सर्जन की अलमारी से करीब तीन लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई। फिलहाल विजिलेंस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है।