नई दिल्ली .... अन्नाद्रमुक के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ द्रमुक और उसकी प्रमुख सहयोगी कांग्रेस के बीच दरार आ गई है। उन्होंने कहा कि द्रमुक का खेमा जल्द ही खाली होने वाला है। पलानीस्वामी मंगलवार को कुन्नूर में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पलानीस्वामी ने कहा कि द्रमुक और कांग्रेस के बीच टकराव शुरू हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में तिरूनेलवेली में हुई कांग्रेस की बैठक में पार्टी के तमिलनाडु प्रभारी गिरीश चोडणकर ने साफ तौर पर फिफ्टी-फिफ्टी की मांग रखी। पलानीस्वामी के मुताबिक, चोडणकर ने 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस को सत्ता में भागीदारी और 117 सीटों (जो कुल 234 सीटों का 50 फीसदी है) की मांग की है। उन्होंने आगे दावा किया कि तमिलनाडु कांग्रेस विधायक दल के नेता एस राजेश कुमार ने कहा है कि द्रमुक चुनाव नहीं जीतेगी और अगर जीतती भी है तो कांग्रेस ने गठबंधन सरकार की मांग की है। उन्होंने आगे कहा, इससे साफ है कि गठबंधन में दरार आ गई है। अब कांग्रेस सत्ता में हिस्सेदारी चाहती है। द्रमुक का खेमा धीरे-धीरे खाली होने वाला है।