नयी दिल्ली। अंबेडकर स्टेडियम में 15 सितंबर से खेली जाने वाली तीसरी डीएसए प्रीमियर लीग अब 26 सितंबर से शुरु होगी और सीएमएस की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर तक कर दी गई है। आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार लीग में भाग लेने वाले राजधानी के शीर्ष 12 क्लबों में से अधिकांश ने तैयारियों को लेकर मैचों के आयोजन की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
लीग आयोजन समिति के अनुसार गत विजेता गढ़वाल हीरोज एफ सी, रॉयल रेंजर्स, पहली लीग की विजेता वाटिका एफसी, सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स , सुदेवा दिल्ली एफसी, फ्रैंड्स यूनाइटेड, इंडियन एयरफोर्स न्यू दिल्ली, दिल्ली एफसी, तरुण सांघा और सीनियर डिवीजन से प्रोमोट हुई हिंदुस्तान एफसी, नेशनल यूनाइटेड एफसी और यूनाइटेड भारत एफसी भाग लेने वाली नामवर टीमें हैं। मुकाबले डबल लेग आधार पर खेले जाएंगे और इस दौरान कुल 132 मैचों होंगे।
आयोजकों के अनुसार इस बार लीग मुकाबले कड़ी सुरक्षा में खेले जाएंगे और किसी भी प्रकार की अनियमितता और अव्यवस्था से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। पिछले संस्करण में कुछ टीमों पर नियमों के उल्लंघन और मिली भगत के आरोप लगे थे। उल्लेखनीय है कि अन्य राज्यों के वार्षिक लीग मुकाबले बहुत पहले शुरू हो चुके हैं लेकिन डीएसए अंतर्कलह के चलते प्रीमियर लीग तय समय पर आयोजित नहीं करा पाई है। वर्ष 2023 -24 की बी, सी और सांस्थानिक लीग भी अधर में लटकी हैं।