नयी दिल्ली ....केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना में आयकर विभाग के सहायक निदेशक सहित तीन कर्मचारियों को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये कर्मचारी आदित्य सौरभ, सहायक निदेशक, आयकर विभाग , मनीष कुमार पंकज, निरीक्षक, आयकर विभाग और शुभम राज, मल्टी टास्किंग स्टाफ, आयकर विभाग हैं।
उक्त आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पहले से जब्त 13 लाख रुपये की राशि वापस दिलाने और उसके खिलाफ आगे कोई जांच शुरू न करने के बदले में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया। यह 13 लाख रुपये की राशि कथित तौर पर शिकायतकर्ता के रिश्तेदार से हवाई अड्डे पर जब्त की गई थी जिसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई थी।
सीबीआई ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने पटना में आरोपियों के तीन अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी भी ली।
पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत- एक ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।