सोनभद्र ... उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में पुलिस ने एक दिन पूर्व मारकुंडी घाटी में बाइक पर सवार चार युवकों को बंदूक लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि ट्विटर हैंडल पर शिकायत प्राप्त हुई कि मारकुंडी घाटी में चार युवकों ने बंदूक के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। मामला संज्ञान में आते ही चोपन पुलिस ने जांच के बाद सोनू कुमार,अरविन्द श्रीवास्तव,सरताज और सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। थाना चोपन में पुलिस ने धारा 125, 292 बी.एन.एस. के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर चारों आरोपियों को न्यायालय के लिए भेज दिया है।