नयी दिल्ली.... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर सशस्त्र बलों का अनादर करने, चुनावी प्रक्रियाओं को विकृत करने और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के कल्याण की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भारतीय सेना के बारे में दिये गये उनके बयान को लेकर आलोचना की और कहा कि श्री गांधी को अपने बयानों के लिए मंगलवार को लखनऊ की एक अदालत में पेश होना पड़ा और अदालत ने उनकी सशर्त ज़मानत मंजूर की। उन्होंने कहा कि श्री गांधी का आचरण सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी उनके रवैये को दर्शाता है।
गौरतलब है कि श्री गांधी ने कहा था कि चीन भारतीय सैनिकों को पीट रहा है, जिसको लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
भाजपा नेता ने सशस्त्र बलों का बार-बार अपमान करने, सेना प्रमुख को ‘सड़क का गुंडा’ और सैन्य अभियानों को ‘खून का सौदा’ कहने के लिए भी श्री गांधी की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी मंगलवार को ज़मानत मंजूर होने के बाद बिना किसी पछतावे के अदालत के बाहर तस्वीरें खिंचवाते रहे। उन्होंने कहा, “श्री गांधी आदतन अपराधी बन गये हैं और इस बात की पूरी आशंका है कि वे भविष्य में भी ऐसे अपमानजनक बयान देते रहेंगे। ”
श्री आलोक ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बिहार में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस नेताओं के रवैये पर निशाना साधा और कहा कि पुनरीक्षण पारदर्शी और संवैधानिक तरीके से किया जा रहा है। फर्जी प्रविष्टियां और मृत मतदाताओं के नाम हटाये जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया इस प्रक्रिया से मतदाताओं को कोई खास असुविधा नहीं हुयी है।
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष पर इस मुद्दे पर ‘हताश और निराश’ है। उन्होंने कहा कि वे बंगलादेशी, रोहिंग्या और नेपाली प्रवासियों के अपने कथित वोट बैंक को खोने को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के 88.1 प्रतिशत मतदाता पहले ही अपने फॉर्म जमा कर चुके हैं, जो इस प्रक्रिया में व्यापक जनभागीदारी और समर्थन को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, “ विपक्ष को अपना ‘वोट बैंक’ खोने का डर है और इसीलिए वे विरोध कर रहे हैं। ”
भाजपा प्रवक्ता ने ओबीसी के मुद्दे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर निशाना साधा और हाल ही में उनके (श्री सिद्दारमैया) की ओर से भाजपा पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाने को उनका पाखंड बताया और कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने ओबीसी वर्ग को नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार द्वारा पेश किये गये भूमि अधिग्रहण कानून को 1,000 से ज़्यादा ओबीसी किसानों के विरोध के बाद वापस लेना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण को मुसलमानों को दे दिया है और इस तरह से उसने ओबीसी के अधिकारों का हनन किया है।
श्री आलोक ने कहा, “ कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आने के बाद से केवल नाटक कर रही है। पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कोई वास्तविक काम नहीं किया गया है।” इस दौरान भाजपा नेता ने तेलंगाना की कानून-व्यवस्था का भी मुद्दा उठाया और कहा कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों से निपटने में पूरी तरह से विफल है।