नयी दिल्ली.... कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग 25 जुलाई को यहां तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन करेगा जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल जयहिंद ने बताया कि यह विशाल सम्मेलन होगा जिसमें देशभर के ओबीसी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे और समापन भाषण श्री गांधी देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी नेताओं के साथ मिलकर प्रत्येक राज्य की राजधानी में जाति जनगणना सहित ओबीसी मुद्दों पर नियमित कार्यशालाएँ आयोजित करेगी और देश के सभी ओबीसी समुदायों तक पहुँचकर कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप सभी स्तर पर संगठनात्मक और चुनावी नेतृत्व का निर्माण करेगी। उनका कहना था कि संगठन सामाजिक न्याय पर सार्वजनिक विमर्श को मज़बूत करने के लिए ओबीसी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का भी काम करेगा।