नई दिल्ली ... आकाश प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-दो और अग्नि -एक का गुरुवार को सफल परीक्षण किया गया ।
रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ये परीक्षण ओडिशा की चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किए गए।
पोस्ट में कहा गया “ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से आज कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-दो और अग्नि-एक का सफल परीक्षण किया गया। सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों का सत्यापन कर लिया गया है। ये परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए।“