नयी दिल्ली, ... राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में पुलिस द्वारा कथित शारीरिक प्रताड़ना के बाद एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की खबरों पर पुलिस आयुक्त को नोटिस भेज कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने इस प्रणरण पर एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आत्महत्या की यह घटना 11 जुलाई की है। रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला सुपरवाइजर द्वारा उस व्यक्ति के विरुद्ध चोरी की शिकायत के संबंध में उसे पूछताछ के लिए 10 जुलाई को पुलिस हिरासत में लिया गया था । पीड़ित दिल्ली के नांगली विहार इलाके का रहने वाला था और आईपी यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है।
आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट सही है तो पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
गत 12 जुलाई को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान थे। उसे बिजली के झटके भी दिए गए थे, जिससे उसके कान में सूजन आ गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अगले दिन, पीड़ित अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया।