लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क: हर्ष मल्होत्रा
भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क: हर्ष मल्होत्रा
एजेंसी    18 Jul 2025       Email   

नयी दिल्ली, ..... केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि देश का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क बन गया है। यह वर्ष 2014 के 91,000 किलोमीटर से बढ़कर आज 1.46 लाख किलोमीटर से अधिक हो गया है।
श्री मल्होत्रा ने सड़क एवं राजमार्ग शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये आधुनिक राजमार्ग केवल सड़कें ही नहीं हैं, बल्कि प्रगति की जीवनरेखा हैं, जो लोगों, उद्योगों और अवसरों को आपस में जोड़ती हैं।
श्री मल्होत्रा ने कहा, “नेटवर्क का विस्तार कर, सरकार ने यात्रा के अनुभव को ही नया रूप दिया है - इसे तेज़, सुरक्षित और प्रत्येक नागरिक के लिए काफ़ी आरामदायक बनाया है।” उन्होंने कहा कि 2013-14 और 2024-25 के बीच सड़क आधारभूत संरचना पर सरकार का खर्च 6.4 गुना बढ़ा है, जिसमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के बजट आवंटन में 57 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कनेक्टिविटी, गतिशीलता और आर्थिक विकास के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में सड़क आधारभूत संरचना ने 45 करोड़ मानव दिवस प्रत्यक्ष, 57 करोड़ मानव दिवस अप्रत्यक्ष और 532 करोड़ मानव दिवस प्रेरित रोजगार सृजित किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में 10,000 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है, जो इस क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने दिल्ली डी-कंजेशन प्लान पर भी प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य राजधानी में यातायात की भीड़भाड़ और प्रदूषण को कम करना और शहर में कनेक्टिविटी में सुधार करना है। इस योजना में दिल्ली और हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे (केएमपीई) से शहरी विस्तार सड़क-2 (यूईआर-2) (एनएच-344एम) तक दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (एनई-5) का विस्तार, अलीपुर के पास यूईआर-2 (एनएच-344एम) का दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ट्रोनिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (एनएच-709बी) तक विस्तार, द्वारका एक्सप्रेसवे (शिव मूर्ति महिपालपुर के पास) से नेल्सन मंडेला मार्ग, वसंत कुंज तक एक सड़क सुरंग का निर्माण शामिल है।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय 2028-29 तक 700 से अधिक सड़क किनारे स्वच्छ शौचालय, गुणवत्तापूर्ण भोजन, विश्राम क्षेत्र, ईंधन स्टेशन और ईवी चार्जिंग पॉइंट सुविधाएं शामिल हैं। सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा, “14,000 दुर्घटना संभावित ब्लैकस्पॉट्स को ठीक किया गया है। उन्होंने नेक कामगार योजना और कैशलेस गोल्डन ऑवर योजना जैसी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन की भी सराहना की।” उन्होंने बताया कि हरित राजमार्ग नीति और 'एक पेड़ माँ के नाम' जैसी पहलों के साथ, मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर 4.78 करोड़ से ज़्यादा पेड़ लगाए हैं और लगभग 70,000 पेड़ों का प्रत्यारोपण किया है।
उन्होंने कहा, “वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विज़न को साकार करने के लिए और ज़्यादा राजमार्गों का निर्माण महत्वपूर्ण है। राजमार्ग विकास में निवेश किया गया प्रत्येक रुपया सकल घरेलू उत्पाद में तीन गुना रिटर्न देता है, रोज़गार के व्यापक अवसर पैदा करता है और राजस्व सृजन के कई रास्ते खोलता है। सरकार सिर्फ़ सड़कें नहीं बना रही है—बल्कि एक समृद्ध, शांतिपूर्ण और लचीले भारत की नींव रख रही है।”






Comments

अन्य खबरें

सोनभद्र में बंदूक लहराते बनायी रील, चार गिरफ्तार
सोनभद्र में बंदूक लहराते बनायी रील, चार गिरफ्तार

सोनभद्र ... उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में पुलिस ने एक दिन पूर्व मारकुंडी घाटी में बाइक पर सवार चार युवकों को बंदूक लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में

बालासोर की बेटी के परिजनों को मिले न्याय : राहुल-अलका
बालासोर की बेटी के परिजनों को मिले न्याय : राहुल-अलका

नयी दिल्ली, .....कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा ने कहा है कि ओडिशा में बालासोर की बेटी के साथ हुई अमानवीयता अत्यंत

राहुल पर बोले रिजिजू, विपक्ष का काम केवल सरकार की आलोचना करना नहीं होता
राहुल पर बोले रिजिजू, विपक्ष का काम केवल सरकार की आलोचना करना नहीं होता

नयी दिल्ली .... संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू ने कहा है कि विपक्ष की भूमिका केवल देश तथा सरकार की आलोचना तक सीमित नहीं रहती बल्कि उसे देश को आगे बढाने में भी सकारात्मक योगदान देना चाहिए। श्री

लिफ्ट में फंसे UPSC स्टूडेंट की दर्दनाक मौत, आखिरी सांस तक मदद की गुहार लगाता रहा
लिफ्ट में फंसे UPSC स्टूडेंट की दर्दनाक मौत, आखिरी सांस तक मदद की गुहार लगाता रहा

दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम भयानक आग लगने की घटना में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र धीरेंद्र विक्रम सिंह (24) की दर्दनाक मौत हो गई। धीरेंद्र लिफ्ट में फंसे हुए थे और