मुंबई..... विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और डॉलर की माँग आने से मंगलवार को रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।
भारतीय मुद्रा 20.75 पैसे टूटकर 86.91 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी जो करीब डेढ़ महीने का निचला स्तर है।
रुपये पर शुरू से ही दबाव रहा। यह 86.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और इसके बाद लगातार लुढ़कता हुआ 86.92 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया। अंत में यह 86.91 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर आज 0.42 रुपये प्रति डॉलर मजबूत हुआ। साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार से 77.8 करोड़ डॉलर निकालने से भारतीय मुद्रा दबाव में रही।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में करीब एक प्रतिशत का उछाल रहा। इसने भी रुपये की गिरावट में योगदान दिया।