मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दिकी की पुत्री शोरा रिपीट शोरा इन दिनों एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 14 साल की पुत्री शोरा अपने पिता की तरह एक्टर बनना चाहती है। वह इन दिनों एक्टिंग ट्रेनिंग ले रही है। नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने कहा, “ मेरी बेटी इन दिनों ट्रेनिंग ले रही है। उसने खुद जाकर अपना एडमिशन लिया है। परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में टीचर के आगे हाथ जोड़कर उसने कहा कि वह एक्टिंग सीखना चाहती है। इस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट स्कूल में अपने लास्ट ईयर में एक प्ले करेंगे। इस प्ले के लिये वह खुद अपने कॉस्टयूम सिलेगी। अपने लिये स्टूडेंट खुद लाइटिंग तैयार करेंगे और अंत में जो शो होगा, उसके टिकट लगेंगे। मेरी बेटी कुछ इस तरह की ट्रेनिंग ले रही है। वह सारा काम खुद ही कर रही है। अब जब मुझे दिख रहा है कि उसे खुद एक्टिंग में इतना इंट्रेस्ट है, तो हर मां-बाप की इच्छा होती है कि अपने बच्चों से बोले कि बेटा आपको जिसमें इंट्रेस्ट है आप वो कर लो। वह काफी वक्त से सबकुछ अपने दम पर ही कर रही है।