मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा फिल्म कल्कि 2898 एडी में स्पेशल रोल में नजर आयेंगे। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इससे पूर्व निर्देशक नाग अश्विन और अभिनेता प्रभास ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन ऑर्गेनाइज किया था।लाइव बातचीत के दौरान नाग अश्विन और प्रभास ने खुलासा किया कि दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा फिल्म में स्पेशल रोल निभाएंगे। नाग अश्विन ने कहा, विजय और दुलकर कल्कि का हिस्सा हैं।प्रभास ने कहा, धन्यवाद, विजय, धन्यवाद, दुलकर। आपने हमारी फिल्म को और भी बड़ा बना दिया। फिल्म की रिलीज से पूर्व मेकर्स ने दर्शकों को एक सरप्राइज दिया है और कल्कि में मौजूद एक साउथ सुपरस्टार का लेटेस्ट पोस्टर रिवील किया है। मेकर्स की तरफ से दुलकर सलमान का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है।