मुंबई। ग्लोबल स्टार राम चरण द्वारा प्रस्तुत द इंडिया हाउस में निखिल सिद्धार्थ और सई एम मांजरेकर की जोड़ी नजर आयेगी। ग्लोबल स्टार राम चरण द्वारा प्रस्तुत, विक्रम रेड्डी और अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित, राम वामसी कृष्णा द्वारा निर्देशित, निखिल सिद्धार्थ और सई एम मांजरेकर की फिल्म द इंडिया हाउस की शूटिंग हम्पी में शुरू हो गयी है।ग्लोबल स्टार राम चरण अपने बैनर वी मेगा पिक्चर्स के साथ फिल्म निर्माण में कदम रख रहे हैं । राम कृष्ण वामसी द्वारा निर्देशित पैन-इंडिया फिल्म, द इंडिया हाउस, राम चरण के बैनर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। फिल्म की शूटिंग हम्पी में काफी शानदार तरीके से शुरू हो गई है।सई एम मांजरेकर के साथ इस प्रोजेक्ट में निखिल सिद्धार्थ भी मुख्य भूमिका में हैं। अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं।यह फिल्म 1905 पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है जो प्रेम और क्रांति के विषयों पर नज़र डालेगी । राम चरण प्रस्तुत इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और विक्रम रेड्डी प्रोड्यूस कर रहे हैं। द इंडिया हाउस राम वामसी कृष्णा द्वारा लिखित और निर्देशित है, और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और वी मेगा पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित है, फिल्म मयंक सिंघानिया द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म में डीओपी कैमरून ब्रायसन हैं।