लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

एनसीईआरटी की छठीं कक्षा की पुस्तकें इस माह उपलब्ध करा दी जाएगी: शिक्षा मंत्रालय
एनसीईआरटी की छठीं कक्षा की पुस्तकें इस माह उपलब्ध करा दी जाएगी: शिक्षा मंत्रालय
एजेंसी    10 Jul 2024       Email   

नयी दिल्ली... केंद्र सरकार ने नए शिक्षा सत्र के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पुस्तकें सुलभ कराने में विलंब संबंधी समाचारों को खारिज करते हुए कहा है कि इस माह के अंत तक परिषद् द्वारा छठी कक्षा की सभी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएंगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह भी स्पष्ट किया है कि तीसरी और छठी कक्षा के अलावा अन्‍य किसी भी कक्षा के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम या पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एक अखबार में कक्षा छह, नौ और ग्‍यारह के लिए कथित तौर पर संशोधित एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर भ्रम और शिक्षकों की परेशानी के बारे में प्रकाशित समाचार के संदर्भ में मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह का “समाचार तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है।”

विज्ञप्ति में कहा, “जुलाई 2024 तक एनसीईआरटी द्वारा छठी कक्षा की सभी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएँगी। दो महीने की समयसीमा का उल्लेख गलत है।’’

मंत्रालय ने कहा, “अनुभवात्मक शिक्षण के परिप्रेक्ष्य में व्यावहारिक अनुभव के लिए शिक्षकों और छात्रों को पर्याप्त समय प्रदान करने और पुराने पाठ्यक्रम की जगह नए पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से आत्‍मसात करने के लिए एनसीईआरटी पहले ही ग्रेड 6 के लिए सभी 10 विषयों में एक महीने का ब्रिज प्रोग्राम उपलब्ध करा रही है और शिक्षक इसका उपयोग करते हुए बच्‍चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।”

विज्ञप्ति में मार्च सीबीएसई के परिपत्र संख्या एकेड. 29/2024, 22 मार्च, 2024 का हवाला देते हुए कहा गया है कि तीसरी और छठी कक्षा के अलावा अन्य किसी भी कक्षा के लिए मौजूदा पाठ्यक्रम या पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मंत्रालय के अनुसार भ्रामक सूचनाओं के आलोक में स्कूलों को एक बार फिर सीबीएसई द्वारा इन कक्षाओं के लिए उन्हीं पाठ्यपुस्तकों का उपयोग जारी रखने की सलाह दी गई है जिनका उपयोग उन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष (2023-24) में किया था।

सरकार ने कहा है कि आरपीडीसी बेंगलुरु, तमिलनाडु सहित सभी दक्षिण भारतीय राज्यों की पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति करता है। आरपीडीसी बेंगलुरु से प्राप्त नौवीं और 11वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों की शीर्षक-वार मांग को एनसीईआरटी ने पूरा कर दिया है। विज्ञप्ति में इस बात का भी उल्लेख है कि प्रकाशन विभाग और आरपीडीसी बेंगलुरु की ओर से किसी भी कमी की सूचना नहीं दी गई है।

समाचार में कहा गया था कि छठी कक्षा की एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों को छात्रों तक पहुँचने में दो महीने का समय और लगेगा। इसमें यह भी कहा गया था कि “सीबीएसई द्वारा यह ठीक से नहीं बताया गया कि क्या केवल तीसरी और छठी कक्षा को संशोधित पाठ्यपुस्तकें मिलेंगी या नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी पाठ्यपुस्‍तकें संशोधित की जाएंगी।

उस खबर में नौवीं कक्षा की अंग्रेजी और भूगोल और 11वीं कक्षा की कंप्यूटर विज्ञान, रसायन विज्ञान और इतिहास की पाठ्यपुस्तकें के अब तक प्रकाशित नहीं होने की भी बात कही गयी थी।






Comments

अन्य खबरें

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के नामांकन तिथि 15 सितंबर है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर

पोषण माह में सवा करोड़ से अधिक गतिविधियां आयोजित
पोषण माह में सवा करोड़ से अधिक गतिविधियां आयोजित

नयी दिल्ली।  सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के छठे दिन तक 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 752 जिलों से 1.37 करोड़ गतिविधियां आयोजित की गयी है जिसमें बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,

शिक्षक की भूमिका है भविष्य के लिए समर्थवान नागरिक तैयार करना: मोदी
शिक्षक की भूमिका है भविष्य के लिए समर्थवान नागरिक तैयार करना: मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शिक्षक वर्ग का आह्वान किया है कि वे अपने विद्यार्थियों को शिक्षण-प्रशिक्षण, संस्कार-सुधार करके उनको इस तरह समर्थवान बनाएं ताकि वह आने

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाई समन्वय समिति
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाई समन्वय समिति

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समन्वय समिति का गठन किया है जो संबंधित राज्य की घोषणा पत्र समिति के साथ मिलकर काम करेगी। कांग्रेस