मुंबई। विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी फिल्म बैड न्यूज का नया गाना रब्ब वर्गा रिलीज हो गया है। 'तौबा-तौबा', 'जानम' और 'मेरे महबूब मेरे सनम' फिल्म 'बैड न्यूज' के ये तीन गाने अभी तक रिलीज हो चुके हैं। अब इस फ़िल्म का चौथा गाना 'रब्ब वर्गा' रिलीज़ हो गया है। इस गाने में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बैड न्यूज के गाने रब्ब वर्गा को जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है। वहीं, इसके लिरिक्स शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं और म्यूजिक अभिजीत श्रीवास्तव ने दिया है।यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।