राजगढ़ मिर्ज़ापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के डोलिया बंधी
में मछली मारने गए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में डूब कर मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी थाना क्षेत्र के धनसिरीया गांव के तेलियापुर निवासी अशोक सोनकर पुत्र छन्नू सोनकर 44 वर्ष बृहस्पतिवार को दोपहर में घर से साइकिल पर थैला लाद कर और मछली मारने वाला कांटा लेकर कहीं मछली मारने गया था लेकिन देर रात्रि तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई तो रात्रि में ही उसे खोजने लगे खोजते खोजते 2:00 बजे रात्रि के समय गढ़वा गांव के डोलिया बंधी के भीटे पर गए तो वहां पर मृतक की साइकिल खड़ी थी और उसमें मछली रखने के लिए थैला भी लटका हुआ था तो परिवारी जनों ने ध्यान से देखा तो पानी में मृतक का हाथ ऊपर दिखाई दे रहा था। शंका बस लोगों ने बंधी में जाकर देखा तो मृतक अशोक सोनकर ही था रात्रि में ही उसके शव को घर ले आए और सुबह पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के मर जाने से पत्नी मन्नी देवी और पुत्र लाला 18 वर्ष और संतोष 23 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है ग्रामीण बताते हैं कि उसे मिर्गी की बीमारी थी।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि मछली मारने के दौरान बंधी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।