मिर्जापुर। पारसनाथ कोल पुत्र जगदीश कोल के साथ दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गयी । जिसमे जगदीश कोल के तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों जजे उर्फ अजय कुमार पुत्र हरीलाल निवासी वस्त्रा राजा (लालापुर) थाना लालगंज मीरजापुर व कृष्ण मुरारी पुत्र बाबूलाल निवासी खजूरी ओवर ब्रिज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । ट्विटकर्ता द्वारा लगाये जा रहे अन्य आरोप असत्य एवं निराधार है तथा ट्वीट में लगायी गयी फाइल फोटो मध्य प्रदेश के जनपद सीधी की घटना से सम्बन्धित है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा असत्य एवं भ्रामक ट्वीट करने वाले के विरूद्ध भी नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।