हलिया मिर्ज़ापुर। प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आते समय महिला की रास्ता खराब होने के कारण की मौत हो गयी जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया ।थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत नदना में बीते शुक्रवार की रात गांव निवासी धनंजय कोल की 20 वर्षीय पत्नी शिवकुमारी कोल का खाना खाने के बाद प्रसव पीड़ा होने लगा परिजनों द्वारा एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया। परन्तु रास्ता अत्यधिक खराब होने की वजह से एंबुलेंस नहीं मिल पाई। महिला की हालत गंभीर होता देख परिजन अपने निजी साधन से नदना से 20 किमी दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आने लगे परन्तु 20 किमी घनघोर जंगली रास्ता खराब होने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के एक पास चार वर्ष का बच्चा है जिसके उपर से मां का साया हट जाने से मासूम बच्चे का भी संकट गहरा गया है। ग्राम प्रधान मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यदि नदना से हलिया जाने का रास्ता सुगम होता तो समय से इलाज हो जाने पर महिला की जान बच सकती थी। परन्तु रास्ता न होने की वजह से आए दिन लोगों को असामयिक मौत का सामना करना पड़ रहा है।