हलिया मिर्ज़ापुर। ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 5 में क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज के निर्देश पर शनिवार देर शाम जंगल में गश्त कर रही टीम को देखकर जंगली जानवरों का शिकार करने आए शिकारी दो बंदूक झाड़ियों में फेंककर भाग निकले। वनविभाग की टीम ने काफी दूर तक शिकारियों का पीछा किया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाते हुए शिकारी मध्यप्रदेश के जंगलों की ओर भागने में कामयाब हो गए।देर शाम सात बजे के करीब वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल वाचर दल प्रताप सिंह, दिनेश तिवारी, नन्हकू, रामायण के साथ बबुरा वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 5 में गश्त पर निकले थे। टीम जैसे ही भैसोड़ बलाय पहाड़ और बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के मध्य पहुंची तो शिकार करने के लिए बैठे सात शिकारी वनविभाग की टीम को देखकर झाड़ियों में दो करसहिया बंदूक, नंगा तार खाली शीशियां और बांस की फट्टियां फेंकते हुए मध्यप्रदेश के जंगल की ओर भाग निकले। वनविभाग की टीम ने शिकारियों का जंगल में पीछा किया लेकिन अंधेरा होने के कारण वनविभाग की टीम शिकारियों को पकड़ने में नाकाम रही। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी ने बताया कि रेंजर के निर्देश पर वनविभाग की टीम के साथ जंगल में गश्त किया जा रहा था कि सात शिकारी बंदूक नंगा तार खाली शीशी और बांस की फट्टियां लेकर शिव मंदिर के पास जंगल में बैठे हुए थे टीम को देखकर शिकारी हथियार आदि छोड़कर मध्यप्रदेश की ओर भाग निकले। अंधेरा होने के कारण शिकारियों को पकड़ा नही जा सका। क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वनविभाग की टीम ने शिकारियों द्वारा फेंकी गई दो करसहिया बंदूक नंगा तार खाली शीशी बरामद किया है। सात अज्ञात शिकारियों के विरुद्ध भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शिकारियों का पता लगाया जा रहा है।