राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के लुसा गाँव से चुनार कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट गंगा स्नान करने आई किशोरी की डूबने से मौत। लुसा गाँव निवासी विजय कुमार यादव की 13 वर्षी पुत्री रानी दोपहर करीब 1:30 बजे गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से डूब गई। रानी अपनी बड़ी बहन 14 वर्षीय वंदना व छोटी बहन खुशबू के साथ गंगा स्नान करने आई थी। सभी साथ में स्नान कर रही थी कि रानी स्नान करते समय लापता हो गई। बहन वंदना के अनुसार लुसा से अपने दो बहन रीना व खुशबू के साथ गंगा स्नान करने आई थी स्नान करते समय रानी लापता हो गई वंदना समझ नहीं पाई कि रानी डूब गई या स्नान कर बाहर गई। काफी खोज बिन कि नहीं मिलने पर पालिका कैंप कार्यालय पहुंची जहां मौजूद जलकल अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह से बहन के लापता होने कि जानकारी दी। जलकल अभियंता ने तत्काल कस्बा चौकी इंचार्ज उदय नारायण कुशवाहा को सूचना दिया। चौकी इंचार्ज ने तत्काल स्थानीय गोताखोर को लगाकर तलाश करवाई जहा ढाई बजे के करीब किशोरी का शव गंगा नदी से बरामद हुआ। शव देखते ही साथ में आई बहनों में रोना शुरू हो गया। किशोरी पांच बहन दो भाई में तीसरे नंबर की थी और वह कक्षा 6 की छात्रा थी । पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गयी