हलिया मिर्ज़ापुर। स्थानीय थाना के हलिया लालगंज मार्ग पर बसुहरा गाँव स्थित सुसुआड नाला के पास रविवार को दो बजे दिन ई रिक्शा ( आटो ) पर चालक सहित 12 लोग बैठ कर तिलाव से हलिया आ रहा थे कि केविन में लदी झाड़ू को गिरता देख चलती गाडी में चालक एक हाथ से समाल्हने लगा की असंतुलित हो कर सडक पर ई रिक्शा पलट गया जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। आटो सवार लालगंज थाना क्षेत्र के सहजी गाँव निवासी 28 वर्षीय सरोजा देवी व 6 वर्षीय पुत्र दिब्याशू, हलिया थाना क्षेत्र के बरूआ निवासी 28 वर्षीय काजल व 4 वर्षीय पुत्री राधा व 1 वर्षीय पुत्र बाबा, लालगंज के सहजी उरुआ गाँव निवासी 27 वर्षीय विटोला व 5 वर्षीय पुत्री स्वाति व 2 वर्षीय पुत्र प्रियांशु, हलिया के हरसड गाँव निवासी 60 वर्षीय नन्हकी देवी व 26 वर्षीय पुत्री उर्मिला, तिलाव गाँव निवासी 35 वर्षीय चालक राम प्रसाद व 30 वर्षीय पत्नी सरिता घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहाँ चिकित्सक विवेक खरे घायलों का उपचार किया है सभी घायलों की हालत सामान्य बतायी जा रही है । आलम यह है कि 5 सीटर पास ई रिक्शा में 12 लोग सवार होकर जा रहे है जिस पर कोई अंकुश नही लग रहा है जिसके कारण ऐसी घटनाएं घट रही है।