नयी दिल्ली। केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सोमवार को कहा कि विद्यार्थियों को पिछले दशकों की अहम बातों के साथ-साथ 2047 के बारे में भी सोचना चाहिए। श्री यादव ने राजधानी में बैकवर्ड क्लासेस सेन्टर फॉर इम्पॉवरमेंट (बीसीसीई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सुधार, शासन और ओबीसी वर्ग को सशक्त बनाना है। श्री यादव ने कहा,“हम अभी ऐसे समय में जाने वाले हैं जहां डिजिटल क्रांति होने वाली है और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट्स के साथ जुड़कर काम करने वाले हैं।
मंत्री ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने ओबीसी समाज के साथ भेदभाव किया। कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज को जितना अधिकार और जिस तरह का वातावरण देना चाहिए था, वो 70 साल से रोक कर रखा था लेकिन आज आपके (ओबीसी) पास अवसरों की उपलब्धता आपके पास है और भविष्य की चुनौतियों को पहचानने की क्षमता आपको विकसित करनी है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, पूर्व राज्य सभा सदस्य विनय सहस्त्र बुद्धे , बीसीसीई के निदेशक विरेन्दर गोड़ निदेशक सहित अन्य अतिथिगण मौजूद थे।
श्री सहस्त्र बुद्धे ने कहा,“हर भारतीय के मन में घर से बाहर निकलने के बाद गांव की भावना, गांव से निकलने के बाद जनपद की भावना और जब जनपद से ऊपर उठें तो अपने मन में मानवता की भावना सर्वोपरि रखनी चाहिये और समाज के उन सारे तत्वों के बारे में सोचने का हम सभी का दायित्व बनता है, जो समाज में उपेक्षित रहे हैं, जिनको न्याय मिलना चाहिये उसको समय-समय पर नकारा गया। उपेक्षित वर्गों के साथ न्याय की भावना होनी चाहिये। डॉ लक्ष्मण ने कहा,“ओबीसी के नाम पर कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। वे पिछले 70 सालों से सत्ता में हैं, फिर भी मंडल आयोग की सिफारिशों का अच्छे से पालन न करने के बावजूद, उन्होंने कुछ नहीं किया।