लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

सीबीआई-पोंजी घोटाला आरोप पत्रअसम पोंजी अनियमित जमा घोटाले में सीबीआई ने दाखिल किये आरोप पत्र
सीबीआई-पोंजी घोटाला आरोप पत्रअसम पोंजी अनियमित जमा घोटाले में सीबीआई ने दाखिल किये आरोप पत्र
एजेंसी    16 Dec 2024       Email   

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने असम सरकार अनुशंसित अनियमित जमा घोटाला मामले की जांच में 18 आरोपियों के विरुद्ध राजधानी गुवाहाटी में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पांच अलग-अलग मामलों में पांच और आरोप पत्र दायर किये हैं। सीबीआई की विज्ञप्ति के अनुसार जांच एजेंसी ने असम पोंजी घोटाले के विभिन्न मामलों की जांच को गति देते हुए 18 आरोपियों के विरुद्ध पांच अलग-अलग मामलों में पांच और आरोपपत्र दायर किये, जिनमें 16 निजी व्यक्ति एवं दो संगठन यथा मेसर्स अपऐपिथेट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (यूएचपीएल) तथा ब्रह्मपुत्र संचय और विनियोग कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (बीएसबीसीएसएल) शामिल हैं। इन मामलों की जांच सीबीआई गुवाहाटी कर रही है। ये सीबीआई दिल्ली द्वारा दायर किये गये चार आरोपपत्रों की संख्या के अतिरिक्त हैं, जो कुछ असम पोंजी निवेश घोटाले के मामलों की जांच कर रही है।

सीबीआई ने विशेष सीबीआई अदालत गुवाहाटी के समक्ष सीबीआई गुवाहाटी की ओर से 22 अक्टूबर-2024 को पुनः पंजीकृत आरसी 16ई/2024 के मामले में दो निजी व्यक्तियों एवं एक निजी कंपनी सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया, जिनके नाम हैं हेमेन रवा, निदेशक, शंकर साहा, प्रबंधक एवं मेसर्स अपऐपिथेट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड। यह आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के 90 दिनों की अवधि के भीतर बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी की जारी जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मामला, असम निवेश घोटाले के मामलों में से एक है, जिसकी जांच असम सरकार के अनुरोध पर सीबीआई द्वारा की जा रही है। यह मामला पूर्व में तेजपुर पुलिस स्टेशन, असम द्वारा प्राथमिकी संख्या 533/2024, 04 सितंबर-2024 के तहत हेमेन रावा के विरुद्ध दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप था कि हेमेन रावा, आरबीआई/ सेबी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुये वित्तीय घोटाले में संलिप्त है। यह भी आरोप था कि उन्होंने आम जनता को निवेश पर उच्च रिटर्न के वादे के साथ नोटरीकृत ऋण समझौतों से जुड़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कथित तौर पर अपने निजी लाभ के लिए धन का गबन किया, जिससे उन्होंने अपने ग्राहक, जनमानस, जो उनकी योजना का शिकार हुये, के साथ धोखाधड़ी की।

सीबीआई की जांच में दोनों आरोपियों एवं मेसर्स अपऐपिथेट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध काफी मात्रा में साक्ष्य मिले। जांच से पता चला है कि आरोपी, एक अवैध जमा योजना को कार्यरूप देने में संलिप्त थे, जिसके तहत झूठे वादे के आधार पर निवेशकों से धन जुटाया गया। उन्होंने निवेशकों को छह प्रतिशत एवं उससे अधिक की गारंटीकृत मासिक रिटर्न का वादा कर लुभाने के लिये नोटरीकृत स्टांप पेपर सहित भ्रामक साधनों का प्रयोग किया। उन्होंने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की और अपने निजी लाभ के लिये जमा राशि का गबन किया।

विशेष सीबीआई अदालत, गुवाहाटी के समक्ष सीबीआई द्वारा 20 अक्टूबर-2024 को पुनः पंजीकृत मामला संख्या आरसी 5ई/2024 में पांच आरोपियों के विरुद्ध एक अन्य आरोप पत्र दायर किया, जिसमें चार निजी व्यक्ति एवं एक सहकारी समिति शामिल हैं, जिनके नाम हैं जितेन डेका, तत्कालीन अध्यक्ष, इंद्राणी दास, शाखा प्रबंधक, अजारा शाखा, संजीव डेका, सचिव, हिमांशु तालुकदार, अध्यक्ष एवं ब्रह्मपुत्र संचय एवं विनियोग सहकारी समिति लिमिटेड। यह मामला मूल रूप से थाना अज़ारा, गुवाहाटी में मामला संख्या 184/2024 ,12 सितम्बर-2024 के तहत जितेन डेका, इंद्राणी दास एवं अन्य के विरुद्ध दर्ज किया गया था। यह मामला ब्रह्मपुत्र संचय एवं बिनियोग सहकारी समिति द्वारा ‘गृहलक्ष्मी’ योजना के तहत एकत्रित जमा राशि से संबंधित है। निवेशकों को कथित तौर पर बोनस/ ब्याज जैसे अधिक रिटर्न के वादों के साथ लुभाया गया था। बाद में, आरोपियों ने जमाराशि का कथित गबन कर लिया।

जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी जितेन डेका एवं अन्य आरोपी व्यक्तियों ने ब्रह्मपुत्र संचय और विनियोग सहकारी समिति की अनियमित जमा योजना को बढ़ावा दिया। उन्होंने एजेंटों/ संभावित जमाकर्ताओं के साथ विभिन्न बैठकों में भाग लिया और बिना किसी उपयुक्त व्यवसाय मॉडल के एजेंट कमीशन के साथ उच्च रिटर्न का प्रचार करके जमा राशि मांगी, जिससे संभावित जमाकर्ताओं को अपनी मेहनत की कमाई की बड़ी धनराशि जमा करने के लिये लुभाया गया। उन्होंने अनियमित जमा योजनाओं के माध्यम से 15 प्रतिशत ( वार्षिक) तक उच्च रिटर्न का झूठा वादा किया। आरोपी जितेन डेका एवं अन्य ने एजेंटों/ निवेशकों को बी.एस.बी.सी. गृहलक्ष्मी योजना (अनियमित जमा योजना) के लिये आमंत्रित किया, जहां एजेंटों को जमा राशि पर चार प्रतिशत से सात तक कमीशन की पेशकश की गयी थी।

सीबीआई ने 20 अक्टूबर-2024 को सीबीआई गुवाहाटी द्वारा पुनः पंजीकृत आरसी 7ई/2024 में चार निजी व्यक्तियों श्रीमती मैनाओ ब्रह्मा, श्री दीपांकर भट्टा, श्री ज्योतिष्मन सरमा एवं श्री सुमित बर्मन के विरुद्ध भी विशेष सीबीआई अदालत, गुवाहाटी में आरोप पत्र दायर किया। यह मामला मुशालपुर थाने (जिला- बक्सा) में मामला संख्या 102/2024 की जांच अपने हाथ में लेने के पश्चात् दर्ज किया गया था। जांच में यह स्थापित हुआ कि आरोपी व्यक्ति अर्थात श्रीमती मैनाओ ब्रह्मा, श्री दीपांकर भट्टा, श्री ज्योतिष्मन सरमा एवं श्री सुमित बर्मन ने षडयंत्र रचा एवं इसके अनुसरण में वे जनमानस के साथ धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से अनियमित जमा योजना चला रहे थे एवं मेहनत की कमाई को निजी उपयोग के लिये तथा जमीन जायदाद खरीदने, भवनों के निर्माण एवं वाहन खरीदने आदि के लिये अपने/ अपने परिवार के सदस्यों/ मित्रों के बैंक खाते में भेजा/गबन कियाl सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में है।

सीबीआई ने 20 अक्टूबर-2024 को सीबीआई गुवाहाटी द्वारा पुनः पंजीकृत आरसी 6ई/2024 में विशेष सीबीआई अदालत, गुवाहाटी के समक्ष ऋषिराज गोगोई एवं जॉय मोदक नामक दो निजी व्यक्तियों के विरुद्ध भी आरोप पत्र दायर किया। गीतानगर पुलिस स्टेशन, गुवाहाटी मामला संख्या 174/2024, 04 सितंबर-2024 की जांच को अपने हाथ में लेने के पश्चात् सीबीआई द्वारा इस मामले को पुन: पंजीकृत किया गया। आरोप पत्र में शामिल आरोपी व्यक्ति विभिन्न सौंदर्य प्रसाधन एवं अन्य उत्पादों को बेचने के लिये बनायी गयी अपनी कंपनी ‘गो मिलियन्स एलएलपी’ की आड़ में स्टॉक ट्रेडिंग व्यवसाय चलाने में संलिप्त थे। उन्होंने सेबी/आरबीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर जनमानस को उच्च रिटर्न का वादा करके अपना पैसा निवेश करने हेतु प्रेरित किया एवं इस तरह धनराशी का गबन कर जनमानस के साथ धोखाधड़ी की। जांच में पाया गया कि आरोपी व्यक्ति ऋषिराज गोगोई एवं जॉय मोदक ने षडयंत्र रचा एवं उसके अनुसरण में, उन्होंने यूपीआई/बैंक खाते के माध्यम से व्यापार के द्वारा जनमानस से जमा राशि एकत्र करने की व्यवस्था की और किसी भी विनियमित जमा योजना में राशि जमा नहीं की। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

इसके अलावा, सीबीआई ने चार निजी व्यक्तियों यथा शंकर कुमार विश्वास, रोफिकुल इस्लाम, दिनेश च. राय एवं निरंजन कुमार मालाकार के विरुद्ध विशेष सीबीआई अदालत, गुवाहाटी के समक्ष मामला संख्या आरसी 18ई/2024 में आरोप पत्र दायर किया, जिसे सीबीआई गुवाहाटी ने 22 अक्टूबर को पुन: पंजीकृत किया था। सीबीआई ने यह मामला धुबरी पुलिस स्टेशन, जिला-धुबरी में दर्ज मामला संख्या 310/2024, तीन सितम्बर की जांच को पुन: पंजीकृत करके अपने हाथों में लिया। जांच में पाया गया कि शंकर कुमार विश्वास, रफीकुल इस्लाम, दिनेश चंद्र रॉय एवं निरंजन कुमार मालाकार नामक आरोपियों ने आपस में मिलकर षडयंत्र रचा एवं इसके तहत उन्होंने टाइटन कैपिटल मार्केट के नाम पर निवेश हेतु अलग-अलग लोगों से यूपीआई/नकद/चेक के माध्यम से जमा राशि एकत्र करने की व्यवस्था की और अलग-अलग जमाकर्ताओं से प्राप्त राशि को किसी भी विनियमित जमा योजना में जमा/निवेश/व्यापार नहीं किया। उन्होंने निवेश के लिए जमाकर्ताओं से पैसे एकत्र करके उनके साथ धोखाधड़ी की और उन्हें उक्त राशि वापस नहीं की। जांच के दौरान, सीबीआई ने उन जमाकर्ताओं, के विवरण वाले डेटाबेस का सफलतापूर्वक पता लगाया , जिन्हें इन अनियमित जमा योजनाओं में निवेश करने के लिये धोखा दिया गया था। विभिन्न मामलों के विविध पहलुओं में जांच जारी है।






Comments

अन्य खबरें

केजरीवाल का जहरीला बयान हर दिल्लीवासी के दिमाग को झकझोर रहा है: भाजपा
केजरीवाल का जहरीला बयान हर दिल्लीवासी के दिमाग को झकझोर रहा है: भाजपा

नयी दिल्ली .... यमुना नदी के जल को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दिये गये बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि उनका यह

रोड शो के बावजूद आतिशी ने नहीं किया नामांकन दाखिल
रोड शो के बावजूद आतिशी ने नहीं किया नामांकन दाखिल

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन से पहले लंबा रोड शो किया लेकिन नामांकन नहीं दाखिल कर सकी। आतिशी ने नामांकन से लंबा

महाकुंभ की शुरुआत का दिन करोड़ों लोगों के लिए खास दिन: मोदी
महाकुंभ की शुरुआत का दिन करोड़ों लोगों के लिए खास दिन: मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाकुंभ की शुरुआत के दिन को भारतीय मूल्यों और संस्कृति को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक बहुत ही खास दिन बताया है। मोदी ने

स्ट्रोक पीड़ितों के लिये आईआईटी कानपुर ने ब्रेन-कंप्यूटर से जुड़ा रोबोटिक हाथ बनाया
स्ट्रोक पीड़ितों के लिये आईआईटी कानपुर ने ब्रेन-कंप्यूटर से जुड़ा रोबोटिक हाथ बनाया

कानपुर।  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने अपनी तरह का पहला ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस (बीसीआई) बेस्ड रोबोटिक हैंड एक्सोस्केलेटन (हाथ) विकसित किया है। संस्थान की एक विज्ञप्ति