मड़िहान मिर्जापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटिहानी स्थित पीड़ित की मां की मौत के बाद बगल के ग्राम पंचायत के व्यक्ति ने अपने सहकर्मी भूमाफियाओं के साथ मिलकर लगभग छह विघा जमीन वरासत कर लिया है।
मड़िहान तहसील में जमीनी फर्जीवाड़ा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन फर्जी रजिस्ट्री,फर्जी वरासत जैसे मामले आते रहते है।
गांव निवासी छोटेलाल ने सोमवार को जनसुनवाई पोर्टल,और मुख्यमंत्री दरबार में पत्र लिखकर आरोप लगाया की 15 फरवरी 2005 को मां शोभा देवी की मौत हो जाने के बाद।उनके नाम पर आ नंबर 652,653 ख,856 ग,में 1.520 हेक्टेयर संक्रमणिय भूमि बगल के गांव के भूमाफिया विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से अपने नाम दर्ज करा लिए है।उनके क्रिया कर्म के बाद अन्य प्रदेश में मजदूरी करने हेतु चला गया।दिसंबर 2024 में मां की जमीन जब अपने नाम की जगह बगल के गांव के भूमाफियाओं के नाम की खतौनी देखते ही मुख्यमंत्री और जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
उपजिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी ने मामले से अनिभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच कराने की बात कही है।