- पुलिस के प्रार्थनापत्र पर कोर्ट ने जारी किया वारंट, करीबियों में मचा हड़कम्प
- मदरसे के प्रबंधतंत्र में फर्जी तरीके से सेंधमारी करने के मामले में दर्ज है मुकदमा
- मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे तीनों आरोपित, तलाश जारी
गाजीपुर । मदरसा मदसतूल मसाकिन बहादुरगंज के प्रबंधतंत्र में फर्जी तरीके से सेंधमारी किये जाने के गम्भीर मामले में फंसे क्लर्क परवेज जमाल समेत पूर्व प्रबंधक नजीर अहमद व शकील अख्तर के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी हो गया है। इस मामले में तीनों आरोपित मुकदमा दर्ज होने के दिन से ही फरार चल रहे है। इस केस के आरोपित बहादुरगंज नपां चेयरमैन रेयाज अंसारी पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। फरार आरोपितों ने अब तक न तो कोर्ट में सरेंडर किया है और न ही पुलिस के हत्थे चढ़े है। ऐसी स्थिति में पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर छापा मार रही है। इस मामले में कासिमाबाद पुलिस ने एनबीडब्लू का आदेश प्राप्त करने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था। सोमवार को कोर्ट ने तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।
बताते चले कि फर्जी हस्ताक्षर युक्त अभिलेखों के जरिये मदरसा मदसतूल मसाकिन के प्रबंध समिति में सेंधमारी करने के आरोप में कासिमाबाद पुलिस ने आईएस (191) गैंग के करीबी बहादुरगंज नपां चेयरमैन रेयाज अंसारी समेत तीन अन्य आरोपित परेवज जमाल, नजीर अहमद व शकील अख्तर के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2) व 61 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल रेयाज अंसारी को दबोचकर उसे जेल भेज दिया था। अन्य तीन आरोपित फरार चल रहे है। पुलिस के अनुसार फरार चल रहे आरोपितों ने न तो कोर्ट में सरेंडर किया और न ही वह पकड़ में आ रहे है। ऐसे में उनके खिलाफ कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया। सोमवार को कोर्ट ने फरार चल रहे तीनों आरोपितों के खिलाफ एनबीडब्लू जार कर दिया। बताते चले कि रेयाज अंसारी, परवेज जमाल और नजीर अहमद के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है। बहुचर्चित निकहत परवीन फर्जी शिक्षक नियुक्ति के मामले में नपां चेयरमैन रेयाज अंसारी जेल भी जा चुका है। अन्य आरोपितों को हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी। दोबारा इन सभी के खिलाफ यह नया केस दर्ज हुआ है, जिसमें यह फरार चल रहे है। सूत्रों के अनुसार फरार चल रहे तीनों आरोपितों के घर पर वारंट चस्पा कराया जायेगा। बहादुरगंज नपां चेयरमैन रेयाज अंसारी और उसके करीबियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कम्प मचा हुआ है। दूसरी ओर कोर्ट से गैर जमानती वारंट मिलने के बाद पुलिस और अधिक सक्रीय हो गई है। पुलिस ने फरार आरोपितों को दबोचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यदि जल्द ही फरार आरोपितों ने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस उनके खिलाफ कुर्की के कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरु कर देगी। इस सम्बंध में एएसपी ग्रामीण ने बताया कि उन्हें एनबीडब्लू के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। एसओ कासिमाबाद ने बताया कि केस के विवेचक ही इस बारे में जानते होंगे। उन्हें अभी सूचना नहीं मिली है।